आतंकी रिंदा का गुर्गा कैलाश खिचन गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

चाइनीज पिस्टल व 8 जिंदा कारतूस बरामद

चंडीगढ़ : एजीटीएफ पंजाब ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक संयुक्त अभियान में पाक स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और यूएसए स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के प्रमुख गुर्गे कैलाश खिचन को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से एक चाइनीज पिस्टल व 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर दी है।

उन्होंने बताया कि, गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ राजस्थान और पंजाब में रंगदारी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह सितंबर 2023 में फाजिल्का में पंजीकृत गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम में भी वांछित था।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी खीचन आतंकी रिंदा के निर्देश पर राज्य में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन बब्बर खालिस्तान इंटरनेशनल (बीकेआई) के सहयोगियों को हथियार सप्लाई कर रहा था। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस संगठित आपराधिक नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

- विज्ञापन -

Latest News