Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरमन खटरा स्पोर्ट्स क्लब 24 फरवरी को 12वां बलदेव सिंह खटरा मेमोरियल कबड्डी कप करेगा आयोजित

खन्ना: हरमन खटरा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 12वां बलदेव सिंह खटरा मेमोरियल कबड्डी कप 24 फरवरी को गांव खटरा के मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां कबड्डी कप की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सरदार दलमेघ सिंह ने दी।

एस. दलमेघ सिंह ने कहा कि हर साल आयोजित होने वाले बलदेव सिंह खटरा मेमोरियल कबड्डी कप के 12वें संस्करण का आयोजन कबड्डी की शीर्ष 8 टीमों के खिलाफ किया जाएगा। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीमों के बीच मुकाबला होगा। कुल पुरस्कार राशि पांच लाख रुपये और एलसीडी होगी दी जाएगी।

एस. दलमेघ सिंह ने आगे कहा कि हर साल की तरह, पंजाब की प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें पूर्व मंत्री महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, एडीजीपी अमरदीप सिंह राय, पूर्व आईएएस शामिल हैं। महेंद्र सिंह, पूर्व डीआइजी रणबीर सिंह खटरा और हरदयाल सिंह मान मौजूद रहेंगे।गुरु का लंगर अटूट चलेगा। इस मौके पर जगदेव सिंह खटरा, मनसा सिंह कोच, परगट सिंह, गोपी मानकी, सिम्मी खटरा, मनी खटरा, बलजीत सिंह, सेवा सिंह, गुरवीर सिंह पनाग, हैप्पी जरगारी, मेजर सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version