बठिंडा: संगत मंडी पुलिस झपटमारी के एक आरोपी का मेडिकल करवाने के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आई थी। जो मौका पाकर पुलिस की गाड़ी ही भगाकर फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार रेड कर रही है। जानकारी के अनुसार संगत पुलिस आरोपी को मेडिकल के लिए लेकर आई थी। जब उसकी कार्रवाई पूरी हुई तो उसे गाड़ी में बिठा दिया। इसी बीच मौका पाकर वो पहले से ही चाबी लगाकर गाड़ी को भगा ले गया। मुजरिम का नाम राजवीर है जो चेन स्नेचर काफी लंबे समय से वारदात को अंजाम देता था पुलिस द्वारा बठिंडा के सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए लाया गया था पुलिस को चकमा देकर जेटा कंपनी की गाड़ी लेकर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस की पूरी टीम सर्च में में जुटी हुई है।