चंडीगढ़: ना समझी में किया गया एक्ट कई बार जान पर भी भारी पड़ जाता है जिसकी तस्वीर दिखी चंडीगढ़ के ड़द्दू माजरा में हो रही रामलीला में जहां रामलीला के मंचन दौरान ताड़का आग के साथ खेलती नजर आई जैसे ही उसने एक्ट करना शुरू किया वैसे ही ताड़का के कपड़ों को लग गई रामलीला कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों ने कंबल डालकर आज पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।