व्यापारी वर्ग अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी, प्रत्येक समस्या का समाधान होगा: Dr. Jitendra Singh

जालंधर: स्थानीय रमाडा होटल में विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन और संगठनों की एक बैठक में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने व्यापारियों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं का केंद्रीय स्तर पर पहल के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिया । उन्होंने बताया कि किसी भी प्रांत में व्यापारी ही उस प्रांत की अर्थव्यवस्था.

जालंधर: स्थानीय रमाडा होटल में विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन और संगठनों की एक बैठक में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने व्यापारियों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं का केंद्रीय स्तर पर पहल के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिया । उन्होंने बताया कि किसी भी प्रांत में व्यापारी ही उस प्रांत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होते हैं और लोकसभा सांसद समय-समय पर व्यापारियों को आने वाली समस्याओं और जीएसटी को तर्कसंगत बनाने के विषय में अपने अपने क्षेत्र के वयपारियों का पक्ष केंद्र सरकार के सम्मुख रखते रहते हैं और केंद्र की मोदी सरकार प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करती है।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री विजय रुपाणी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा को पंजाब में मौका मिले तो पंजाब भी गुजरात की भांति द्रुत गति से विकास पथ पर दौड़ सकता है और पुनः नंबर वन प्राप्त कर सकता है। प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने वयापारियों से उपचुनाव में भाजपा के समर्थन की अपील की और आश्वस्त किया कि भाजपा के शासन में व्यापारियों के सभी हित सुरक्षित रहेंगे। जालंधर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के विजई होने पर इस क्षेत्र की सभी व्यापारिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

मंच संचालन करते हुए प्रदेश प्रवक्ता दीवान अमित अरोड़ा ने विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा उठाए मुख्य मुद्दों मुख्यत:-
आदमपुर हवाई अड्डे की प्रमुख शहरों में उड़ाने बढ़ाने ;
जीएसटी में इंस्पेक्टरी राज खत्म करने और जीएसटी की दरें कम करने और इस को और अधिक तर्कसंगत व सरल बनाने;

पंजाब में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और भय डर का माहौल खत्म करने आदि पर जोर दिया। विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने व्यापारिक क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं बाबत केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह एवं प्रदेश प्रभारी  विजय रुपाणी को ज्ञापन भी दिए। प्रदेश भाजपा के विभिन्न प्रकोष्टों के कोऑर्डिनेटर श्री राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में व्यापार सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश सरपाल ने विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और व्यापार सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण हांडा ने बैठक में सम्मिलित सभी का धन्यवाद किया। अकाली दल ढिंढसा के स. गुरुचरण सिंह चन्नी तथा सीए सुरेंदर आनंद एवं नरेश ठटई तथा प्रमुख संस्थाओ द्वारा अतिथियों को गुलदस्ते व दुशाला भेंट कर सम्मानित किया गया।

- विज्ञापन -

Latest News