लाडवा: लाडवा-पिपली मार्ग पर सोमवार सुबह साढ़े तीन बजे एक बड़े ट्राले व कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जिसे लाडवा पुलिस ने गश्त के दौरान देखा और उसे कार सहित लाडवा थाना के बाहर लेकर आए।
हैड कॉन्स्टेबल प्रवेश कुमार ने बताया कि जब उनकी गाड़ी लाडवा-पिपली मार्ग पर गश्त कर रही थी उस समय सुबह साढ़े तीन बजे का समय था। यमुनानगर की ओर से कार चालक पिपली की ओर जा रहा था और पिपली की ओर से एक बड़ा ट्राला यमुनानगर की ओर जा रहा था तभी अचानक दोनों की भिड़ंत हो गई।
जिसमें कार चालक कंवलजीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह वासी तिलक नगर दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि रात को ही पुलिस कर्मी उसे व उसकी गाड़ी को लाडवा थाना के बाहर लेकर आए और सोमवार सुबह उसके शव को गाड़ी से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि मृतक कंवलजीत के शव का कुरुक्षेत्र लोकनायक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस परिजनों को सौंप दिया ओर ट्राले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।