Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मौत का दूत बनकर शहर में घूमती रही कार, कई लोगों को हिट किया

पटियाला: शहर के पुराने बस स्टैंड से लेकर गुरुद्वारा श्री दुख्रनिवारण साहिब तक आज दोपहर के समय एक कार मौत का दूत बनकर घूमती रही। इसी दौरान उसके रास्तेमें जो कोई भा आया तो कार चालकों ने किसी की प्रवाह नहीं की और लोगों को बचाने के बजाय उनको हिट करते हुए आगे की तरफ दौड़ती रही। इसी दौरान कार से टकराने वाले कई लोगों ने कार को पकड़ने की कोशिश की और उसके पीछे भी भागे लेकिन कार चालक ने कोर को रोकना मुनासिब नहीं समझा।

यह तो गनीमत रही कि उक्त कार रेलवे स्टेशन से गुरुद्वारा श्री दुख निवारण रोड पर चल पड़ी और आगे रास्ता बंद होने के कारण वह एक रास्ता रोकने के लिए लगाए लोहे के पाइप से जा टकराई, उसका टायर फट गया और कार वहां पर फंस गई। बस फिर क्या जो लोग कार के पीछे लगे हुए थे, उन्होंने कार चालकों को पकड़कर पहले धुनाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। कार में तीन युवक थे। उनमें से एक मौके से भाग गया और दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने दोनों को नाबालिग बताते हुए कहा कि किसी की शिकायत आने पर बनती कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में थाना लाहौरी गेट के एसएचओ शिवराज सिंह ढिल्लों ने बताया कि उनके पास सूचना आई थी कि एक कार पुराने बस स्टैंड के पास लोगों को हिट करते हुए घूम रही है। गुरुद्वारा साहिब के पास पुलिस ने उनको पकड़ लिया है। उन्होंने नशा किया था या नहीं मामले की जांच जारी है। वह युवक लोगों के डर से कार भगाते रहे कि कहीं लोग उनको पकड़कर पिटाई न करें।

पुलिस की ओर से दो कार चालकों के पकड़े जाने के बाद मौके पर आए लोगों ने बताया कि हरियाणा नंबर की कार लाहौरी गेट साइड की तरफ से पुराने बस स्टैंड होटलों की तरफ से रेहड़ियों को हिट करते हुए आगे की तरफ बढ़ती रही। यह कार पहले भी किसी एक्टिवा को टक्कर मारकर भागी थी। वह फिर बस स्टैंड से पुल की तरफ मुड़ी और रेलवे स्टेशन के पास एक महिला व बच्चे को हिट करते हुए परौंठा मार्केट से गलत साइड पुल पर चढ़ गई और वह गलत साइड ही भागती रही। बताया जा रहा है कि वह पालीटैक्निक में दोस्त का दाखिला करवाने आए थे।

Exit mobile version