Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शादी समारोह से वापस आ रहे परिवार की गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, महिला की मौत, 5 घायल

Limpopo Road Accident

Limpopo Road Accident

मोगा (गुलाटी) : मोगाअमृतसर राजमार्ग पर रात के समय सड़क दुर्घटना में कार सवार महिला की मौत हो गई और 3 बच्चों सहित पांच लोग घायल हुए हैं। इन सभी घायलों को कोटईसे खां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 8 बजे नजदीकी गांव बोगेवाला का एक परिवार मक्खू के विवाह समारोह में भाग लेने के बाद अपनी कार नंबर पीबी 08सीसी 5278 में गांव लौट रहा था। जब उनकी कार गांव बाघेलेवाला के पास पुलिस चौकी के पास पहुंची तो लाइट चमकने के कारण आगे जा रही लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। घायलों को आसपास के घरों के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला।

कार में सवार 32 वर्षीय सिमरनजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक मनप्रीत सिंह, उनकी बुजुर्ग मां और तीन बच्चे घायल हुए हैं और उन्हें कोट इसे खां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाघेलेवाला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अनवर मसीह ने कहा कि वह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version