Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लावारिस कुत्ताें की संरक्षक पर किया पड़ोसियों ने हमला

पटियाला: बीती रात कृष्णा कालोनी भादसों रोड में चौपाया जीव फाउंडेशन पशुओं का संरक्षण कर रही सुषमा राठौड़ के पशु आश्रय स्थल पर कृष्णा कालोनी के ही कुछ शरारती लोगों ने उन पर जानलेवा हमला करके उसे घायल कर दिया है। वह लावारिस कुत्ताें के अलावा अन्य जानवरों की रक्षा करने के लिए चौपाया जीव रक्षा फाउंडेशन चला रही है। हमले के दौरान शुष्मा राठौड़ बाल-बाल बच गईं, लेकिन उन्हें चोटें आईं हैं। पीड़िता शुसमा राठौड़ ने बताया कि वह अपने निजी पशु आश्रय स्थल में लगभग 80 कुत्ताें की देखभाल देखभाल स्वयं करती है। यह सभी कुत्ते आश्रय स्थल में ही रहते हैं, लेकिन पड़ोस के कुछ शरारती लोग जानबूझकर उसे परेशान करते है। वह एतराज जताते हैं कि वह कुत्ताें को अपने पास न रखे और किसी अन्य स्थान पर ले जाए अथवा वह खुद ही उनको अपने साथ लेकर कहीं और चली जाए।

रोजाना किसी न किसी बात को लेकर वह मुङो परेशान करते रहते हैं। इसी कड़ी में ही बीती रात 10-12 पुरुषों और महिलाओं के गरुप ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया है। एनिमल राइट एक्टविस्ट एवं रोगी मित्र कल्याण संगठन पटियाला के अध्यक्ष गुरुमुख गुरु ने बताया कि इसी विषय को लेकर आज जमीनी स्तर पर घायल और बीमार जानवरों और पक्षियों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले अग्रणी संगठनों और पशु प्रेमियों का एक संयुक्त मंच जीव रक्षक मंच पटियाला पुलिस स्टेशन सिविल लाइन में मुख्य अधिकारी अंग्रेज सिंह से मिलने पहुंचा।

थाना सिविल लाइन में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करके केस दर्ज करने व उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है। मंच ने ऐसे क्रूर और दमनकारी लोगों को चेतावनी भी दी कि यदि आप बेजुबाना और उनके सेवा प्रदाताओं को नुकसान पहुंचाते हैं, तो अब हम सभी को संयुक्त मंच द्वारा आपके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए एकजुट होना होगा। पीड़िता शुसमा राठौड़ ने बताया कि वह अपने निजी पशु आश्रय स्थल में लगभग 80 कुत्ताें को रखती है और उनकी देखभाल स्वयं करती है, ये सभी कुत्ते आश्रय स्थल में ही रहते हैं ।

लेकिन पड़ोस के कुछ शरारती तत्व जानबूझकर उसे परेशान करते हैं और अगली रात 10-12 पुरुषों और महिलाओं के समूह ने उस पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी! इस अवसर पर एसएचओ पुलिस स्टेशन सिविल लाइन अंग्रेज सिंह ने जांच अधिकारी सूबा सिंह को शुषमा राठौड़ पर हमला करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर मरीज मित्र से गुरमुख गुरु और बिंटू कुमार, हीलिंग हैंड पटियाला से गुरतेज तेजी, गौ रक्षा दल पटियाला से विकास कंबोज और संजू, गौ सेवा समिति से दीपक वाधवा और गौतम, गार्डियंस ऑफ ऑल वॉइसलेस से पंकज अरोड़ा, सौरव, रोहित और मीका, पशु अधिकार कार्यकर्ता मल्लिका रतन, अनुपमा बावा, बलजिंदर कौर, मनिंदर कौर (डिंपल), नवप्रीत कौर, राजिंदर कौर, रजनी, प्रवीण धीर, पूनम बिष्ट, दीपती छाबड़ा, रॉबिन सिंह मौजूद थे।

Exit mobile version