Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खन्ना में एडवोकेट पर हमले का मामला गर्माया, SSP से मिला वकीलों का वफद

खन्ना: अमलोह नगर कौंसिल चुनावों के दौरान एडवोकेट हसन सिंह पर हमले का मामला गर्मा गया है। एडवोकेट हसन सिंह जोकि खन्ना, समराला बार एसोसिएशन के भी सदस्य हैं, को इंसाफ दिलाने के लिए खन्ना, समराला तथा फतेहगढ़ साहिब के वकीलों का एक वफद एसएसपी फतेहगढ़ साहिब डा. रवजोत ग्रेवाल से मिला। एसएसपी से मांग की गई कि हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। खन्ना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजप्रीत सिंह अटवाल, फतेहगढ़ साहिब के अध्यक्ष एडवोकेट अमरदीप सिंह धारनी तथा समराला से एडवोकेट जसप्रीत सिंह कलालमाजरा ने कहा कि नगर कौंसिल चुनावों में एडवोकेट हसन सिंह की भाभी उम्मीदवार थीं।

वोटिंग वाले दिन जब एडवोकेट हसन सिंह पोलिंग बूथ पर मौजूद थे तो इसी दौरान विधायक का भाई अपने साथियों समेत वहां आया। एडवोकेट हसन सिंह पर हमला कर दिया गया। रिवाल्वर का बट एडवोकेट के सिर में मारा गया। तेजधार हथियारों से हमला किया गया जिसके बाद एडवोकेट हसन सिंह को अस्पताल भर्ती कराया गया था। उनकी एमएलआर कटवाई गई। इंसाफ के लिए वकीलों ने हड़ताल भी की लेकिन फतेहगढ़ साहिब की पुलिस ने शहीदी सभा में व्यस्त होने का हवाला देते हुए इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसे लेकर एक पत्न डीजीपी पंजाब को भी लिखा हुआ है। अब एसएसपी ने दो-तीन दिनों का समय मांगा है। वे इंतजार करेंगे। अगर हमलावरों खिलाफ एफआईआर दर्ज न की गई तो वे पूरे पंजाब में हड़ताल करेंगे। कोर्ट का सहारा भी लिया जाएगा।

Exit mobile version