खन्ना: नगर कौंसिल खन्ना के कार्य साधक अधिकारी चरणजीत सिंह के निर्देशों पर तहबाजारी शाखा के इचार्ज अनिल कुमार गैटू ने अपनी टीम द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों से अवैध कब्जे हटवाए। टीम द्वारा जीटी रोड, मंजा मार्कीट, मेन बाजार सहित अन्य स्थानों पर दुकानों के बाहर का सामान हटाया और नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों का मौके पर सामान जब्त भी किया गया। अनिल कुमार ने कहा की शहर में किसी भी दुकानदार को नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा, वहीं आने वाले समय में भी शहर के अन्य स्थानों से अवैध कब्जे हटाने की मुहिम लगातार जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए सख्त कानूनी बनती कार्रवाई की जाएगी। अनिल कुमार ने सभी शहरवासियों से अपील की कि सभी दुकानदार अपना सामान अंदर रखें, जिससे आम पब्लिक को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस मौके इंचार्ज अनिल कुमार गैटू, जसविंदर सिंह जस्सा, कुलविंदर सिंह, हैरी शर्मा, कृष्ण कुमार, विक्र म, विक्की, सोनी, रोहित, अनिल कुमार, उत्तम आदि मौजूद रहे।