गुरदासपुर: रूस में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण पदक जीतने वाले अंतरराष्ट्रीय एथलीट राहुल शर्मा का आज गुरदासपुर पहुंचने पर शहर के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। खिलाड़ी राहुल ने बताया कि उन्होंने ओपन वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। राहुल शर्मा ने न्यूजीलैंड, यूके और रूस सहित विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को हराकर तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्वर्ण पदक को जीतने में उनके कोच और माता-पिता का बहुत सहयोग रहा है। आज गुरदासपुर पहुंचने पर शहर निवासियों और राजनीतिक दलों द्वारा किए गए स्वागत के बाद उन्होंने पूरे शहर निवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं अब कॉमन वेल्थ और एशियाई खेलों की तैयारी कर रहे हैं।