चंडीगढ़: पाकिस्तान के तस्करों द्वारा आई.एस.आई. की सहायता से आए दिन ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ कर ड्रग्स ड्रोप की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसी बढ़ती हुई घटनाओं को लेकर सरकार इससे निपटने के लिए डी.आर.डी.ओ. की सहायता ले रही है। रक्षा मंत्रलय के सूत्रों के अनुसार, डीआरडीओ द्वारा काउंटर ड्रोन सिस्टम का 2020 में पंजाब क्षेत्र में परीक्षण किया गया था और तब से इस पर परीक्षण चल रहा है। काउंटर ड्रोन सिस्टम में लेजर हथियार है जो रेडियो फ्रीक्वैंसी जैमर और जीपीएस जैमर/स्पूफर सहित अन्य सुविधाओं के साथ 1,000 मीटर की दूरी तक काम करता है। इस एंटी-ड्रोन उपकरण के लिए पर्याप्त संख्या में ऑर्डर दिए गए हैं, जिसे भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) द्वारा बनाया जा रहा है। पूरे बॉर्डर को कवर नहीं किया जा सकता है इसलिए इंटैलीजैंस के आधार पर काउंटर ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे हॉटस्पॉट जहां पर ड्रोन की गतिविधियां ज्यादा हैं वहां पर भी काउंटर ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।