अमृतसर (ज्योति बहल): अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब और हेरिटेज स्ट्रीट के पास धमाका करने वाले दोषियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उक्त दोषियों को 18 मई तक रिमांड पर भेजने का आदेश सुनाया। बता दें कि बीते करीब 1 हफ्ते में अमृतसर के श्री दरबार साहिब में तीन धमाके किए गए। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आज पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।