विज्ञापन

Amritsar के गुरु नानक देव अस्पताल में बच्ची की मौत, परिवार ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप

अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित परिवार अस्पताल के डॉक्टरों और गलत इंजेक्शन से बच्ची की मौत का आरोप लगा रहा है। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार ने कहा कि हम तरनतारन के गंडीविंड गांव के रहने वाले.

अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित परिवार अस्पताल के डॉक्टरों और गलत इंजेक्शन से बच्ची की मौत का आरोप लगा रहा है। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार ने कहा कि हम तरनतारन के गंडीविंड गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बच्ची बीमार पड़ गई और हम उसे तरनतारन के सिविल अस्पताल ले गए। उन्होंने हमें अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल के बच्चा वार्ड में रेफर कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी बच्ची ठीक है और हमसे बात कर रही है, जिसका वीडियो भी हमारे पास है। जब नर्स ने इंजेक्शन लगाया तो लड़की बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि लड़की का नाम कीरतजोत है। पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।

Latest News