Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जिला प्रशासन ने कालोनियों में वर्षा के पानी की निकासी के लिए सरकार को भेजा 14.10 करोड़ का प्रस्ताव

रूपनगर: रणजीत एवेन्यू रैजीडैंट्स वैल्फेयर एसो.और दशमेश नगर वैलफेयर एसो.के पदाधिकारियों ने राजिंदर सिंह नन्नुआं अध्यक्ष और गुरबीर सिंह ओबरॉय अध्यक्ष के नेतृत्व में 10 कॉलोनियों के प्रतिनिधियों के रूप में डिप्टी कमिशनर डा. प्रीति यादव आईएएस, को बरसाती पानी के निकास के लिए जब तक कोई ठोस समाधान नही होता तब तक आरजी हल करने की मांग की गई। माननीय डीसी ने गत सांय मौके का दौरा करने और संबंधित अधिकारियों को साथ लाने का आश्वासन दिया।

इस संबंध में उन्होंने एडीसी पूजा सियाल ग्रेवाल को भेजा, जिन्होंने मौके पर सीवरेज बोर्ड, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद ईओ, एक्सियन आदि अधिकारियों को बरसाती पानी की निकासी के निर्देश दिए और रणजीत एवेन्यू और दशमेश नगर के एसो. के पदाधिकारियों को बताया कि प्रशासन की ओर से पंजाब सरकार को इस मामले के स्थायी समाधान के लिए 14.10 करोड़ रुपये का फंड जारी करने के लिए पत्र दिया है, जिसे उन्होंने इस अवसर पर दिखाया और हर सभंव कदम उठाने का भरोसा भी दिया गया।

इस अवसर पर अमरजीत सिंह जॉली, एमसी, के. एल चोपड़ा, योगेश मोहन पंकज, धर्मवीर शर्मा, प्रिंसीपल गुरमुख सिंह, मा. करनैल सिंह, पवन कुमार, मा. अमरजीत सिंह, मोहन सिंह चहल, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे। दूसरी तरफ आज हुई वर्षा के बाद रंजीत एवन्यू कालोनी की सड़कें फिर तालाब का रूप धारण कर गई। जिससे कालोनी निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर कालोनी के प्रधान राजिंदर सिंह ने जिला प्रशासन से पुरजोर अपील की है कि उक्त कालोनियों में वर्षा के पानी की निकासी ना होने के कारण लोगों का भारी नुकसान हो रहा है तथा पहल के आधार पर समस्या का समाधान किया जाए।

Exit mobile version