आबकारी विभाग ने 924 पेटी नाजायज बीयर, 26 पेटी शराब, 45 पेटी आर.टी.डी. एवं वाइन पकड़ी

आबकारी विभाग ने नाजायज बीयर, शराब व वाइन का एक बड़ा जखीरा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

लुधियाना: आबकारी विभाग ने नाजायज बीयर, शराब व वाइन का एक बड़ा जखीरा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह जखीरा राहों रोड पर बनाए गए गाय-भैंसों के एक तबेले में छिपा रखा था। यह कार्रवाई सहायक कमिश्नर आबकारी (पूर्वी) डॉ. शिवानी गुप्ता की अगुवाई में की गई। आबकारी इंस्पैक्टर मनप्रीत सिंह, नवदीप सिंह व विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह राहों-रोड पर उन्होंने पुलिस के साथ नाकेबंदी कर रखी थी। इस दौरान कार में शराब व बीयर ले जाते एक व्यक्ति पकड़ा गया। जब उक्त व्यक्ति से तफ्तीश की गई तो उसने बताया कि बीयर व शराब छिपाने के लिए उसने राहों-रोड पर ही एक तबेले के कमरे में गोदाम बना रखा है।

इस जानकारी के आधार पर जब तबेले में छापेमारी की गई तो वहां से विभाग ने 924 पेटी बीयर(ब्रांड: हेनकेन, किबा, बडवाइजर, बीरा, गूज व कैश), 26 पेटी शराब (ब्रांड: ऑकेन ग्लो, रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, ऑफिसर्स च्वाइस, स्टर्लिग, अमेरिक प्राइड, ब्लैक डॉग, इंपीरियल ब्लू), 45 पेटी आर.टी.डी. व वाइन (ब्रांड: स्टरिंगर व फ्रैटली) बरामद की। इस मामले में विभाग ने थाना मेहरबान में आबकारी कानून के तहत लुधियाना निवासी कंवलदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। अब भी कंवलदीप सिंह पूछताछ जारी है। विभाग को उम्मीद है कि इस मामले में नाजायज शराब के एक बड़े नैक्सस का पर्दाफाश होगा।

- विज्ञापन -

Latest News