Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिवंगत तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के परिवार ने श्री दरबार साहिब में अखंड पाठ साहिब करवाया

अमृतसर: राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित पंजाब घराने के विश्व प्रसिद्ध दिवंगत तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के परिवार ने उनकी याद में सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया। पारिवारिक सदस्य अखंड पाठ साहिब के भोग में शामिल हुए। इस अवसर पर तबला वादक के छोटे भाई उस्ताद फजल कुरैशी भी मौजूद थे। उनके साथ उनके पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा खान के शिष्य उस्ताद कुलविंदर सिंह भी थे। कुरैशी के शिष्य उस्ताद गुरप्रीत सिंह भी मौजूद थे। दिवंगत भाई के प्रति श्रद्धा को साझा करते कुरैशी ने कहा कि यह बेहद भावुक क्षण है।

भाई की याद में रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए है। उन्होंने कहा की हम पंजाब घराने से ताल्लुक रखते हैं और मेरे पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा खान की जड़ें यहीं से जुड़ी थीं, इसलिए हम सभी आज भी इसका पालन करते हैं। श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई गुरदेव सिंह ने परिसर के अंदर शहीद भाई बाबा गुरबख्श सिंह गुरु द्वारे में कीर्तन किया। उस्ताद कुलविंदर सिंह ने कहा कि जाकिर हुसैन की पंजाब यात्ना श्री दरबार साहिब में माथा टेके बिना कभी पूरी नहीं होती थी। वह 2021 और पिछले साल भी अमृतसर आए थे। वह सिख धर्म के सिद्धांतों में गहरा विश्वास रखते थे।

Exit mobile version