अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल से 4 दिन पहले चोरी हुए बच्चे के परिवार ने धरना प्रदर्शन किया है। पीड़ित परिवार द्वारा मजीठा रोड पर थाने के बाहर रोड जाम किया गया। पीड़ित परिवार और वाल्मिकी समाज पुलिस छापेमारी के समर्थन में आ गया। परिजनों ने ऐलान किया कि जब तक बच्चा नहीं मिल जाता, धरना जारी रहेगा।
बता दें कि पीड़ित परिवार के घर 14 साल बाद बच्चे का जन्म हुआ था, जिससे घर में खुशियां आई थी। लेकिन एक दिन बाद ही एक महिला ने बच्चा चुरा लिया। बच्चा चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। पुलिस के मुताबिक तीन आरोपियों की पहचान कर 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी करने वाली महिला और बच्चे की तलाश में छापेमारी जारी है।