Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आग से जलकर राख हुए घरों और परिवारिक सदस्यों की आखिरी उम्मीद बनी लास्ट होप संस्था

रेल कोच फैक्ट्री के बाहर करीब 65 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। जिसका पता लेने लास्ट होप वेलफेयर सोसायटी पहुंची। कुदरत के कहर ने इन परिवारों से छत छीन ली. घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। ठंड के मौसम में, उन्हें अपने बच्चों के साथ रात में सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ा।छोटे-छोटे बच्चे जो स्कूल जाते थे, उनके स्कूल बैग, किताबें, यूनिफॉर्म, कपड़े जलकर राख हो गये। उन्होंने बताया कि न खाने को रोटी, न पहनने को कपड़े, न रहने को छत। कोई चप्पल नहीं है।

लास्ट होप संस्था, समर्पण एनजीओ, रोटरी क्लब जालंधर, फतेह मिशन सेवा, शाम के दीवाने और दानदाताओं के सहयोग से बेघर लोगों तक राशन, कपड़े, चप्पलें आदि पहुंचाई गईं।इस अवसर पर अध्यक्ष जितिंदर पाल सिंह ने बताया कि इन बेघर परिवारों को और भी उचित सेवाएं प्रदान की जाएंगी और उन्होंने दानदाताओं से इन बेघर लोगों की सेवा के लिए आगे आने की अपील की।

Exit mobile version