चंडीगढ़ : मेयर चुनाव की हलचल के बीच मंगलवार को वर्तमान मेयर अनूप गुप्ता के कार्यकाल की अंतिम और नव वर्ष की पहली निगम सदन बैठक राजनीतिक ड्रामे से भरपूर हाईवोल्टेज शुरू हुई। बैठक शरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। सदन में कहा गया कि अनूप गुप्ता सबसे फ्लॉप मेयर साबित हुए। किसी भी मसले पर काम नही हुए। कॉलोनियों ओर गांवों मे विकास कार्य नही हुए।
चंडीगढ़ नगर निगम मे बड़ा भ्र्ष्टाचार देखने को मिला। सभी पार्षद एक साथ मे बोले ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए। ठेकेदार पैसे लेकर कर्मचारी रख जा रहे हैं। किसी से 20,000 ओर किसी से 10,000 रुपए रखे जा रहे हैं। किसी की 2 2 महीने की सैलरी तक रख ली जाती है। सीनियर डिप्टी मेयर कंवर राणा ने हाउस मे इस पर उठाए सवाल ओर कहा ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए।