Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मैहना चौक में हुए हत्याकांड में 8 दिन बाद खुलासा; बेटे ने किया मां के आशिक का कत्ल

बठिंडा: बीती करीब 8 दिन पहले 18 नवंबर की शाम को बठिंडा शहर के मैहना चौक में बिजली मैकेनिक की सरेबाजार गोलियां मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक सप्ताह से अधिक समय तक मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेने व पूछताछ करने के बाद मामले की गुत्थी सुलझ सकी। मारा गया युवक निर्मल सिंह उर्फ बबू मध्यप्रदेश से 6 महीने पहले एक महिला को भगाकर लाया था, जिसके साथ वह बठिंडा में लिविंग रिलेशन में रह रहा था इसी बात की महिला के परजिन रंजिश रखते थे जो उसके हत्या का कारण बना। निर्मल सिंह को गोलियां मरने वाला महिला का 19 साल का बेटा निकला जो मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अपने मामा के साथ अपनी मां व उसके आशिक का लगातार पीछा करते हुए यहां पर पहुंचा। महिला के बयान के अनुसार वह पहले दिन से हत्या के पीछे अपने भाई व बेटे पर शक जता रही थी व पुलिस ने यही से पूरी गुत्थी को सुलझाने का काम किया। महिला ने पुलिस को बताया था कि हत्या के दिन ही मृतक निर्मल सिंह ने उसे फोन पर बताया था कि मैहणा चौक में उसने उसके रिश्तेदारों को देखा है। फिलहाल पुलिस ने महिला के भाई अंग्रेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना में गोलियां चलाने वाला सरताज सिंह अभी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें मध्यप्रदेश में छापेमारी कर रही हैं। इस संबंध में एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि घटना के बाद थाना कोतवाली व सीआईए स्टाफ की टीमें बनाई गई। टीम की जांच के दौरान सामने आया कि मृतक निर्मल सिंह उर्फ बब्बू मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला था और पहले कतर देश में रहता था। इस दौरान उसका सोशल मीडिया में एक महिला के साथ संपर्क हुआ, जो शादीशुदा थी। भारत वापस आने के बाद निर्मल का महिला से मेलजोल बढ़ा और करीब 6 महीने पहले उक्त महिला अपने पति व बच्चों को छोड़कर उसके साथ फरार होकर आ गई। पुलिस अधिकारी के अनुसार यह भागते-भागते बठिंडा आ गए और यहां पर निर्मल बिजली के काम की जानकारी होने के कारण एक दुकान पर नौकरी करने लग गया।

उन्होंने बताया कि निर्मल दुकान के पास ही नीता स्ट्रीट में किराए पर मकान लेकर महिला के साथ रहना शुरू कर दिया। जबकि जिस महिला को वह भागकर लाया था, उसका परिवार लगातार उनकी तलाश कर रहा था। इस दौरान उनको दोनों के बठिंडा रहने का पता लगा और उन्होंने पूरी रेकी करते हुए इसके आने जाने का टाइम पता किया और साथ ही एक मोटरसाइकिल का भी इंतजाम किया। पुलिस अधिकारी के अनुसार हत्या के लिए वह देसी कट्टा भी मध्यप्रदेश से लेकर आए थे। जबकि घटना वाले दिन अंग्रेज सिंह मोटरसाइकिल चला रहा था और सरताज सिंह उसके पीछे बैठा था। इस दौरान जब निर्मल किसी के साथ घर जाने के लिए एिक्टवा के पीछे बैठकर निकला तो थोड़ी दूरी पर ही सरताज ने उसके सिर पर गोलियां मार कर कत्ल कर दिया, जिसके बाद वह मोटरसाइकिल से फरार हो गए। एसपी सिटी ने कहा कि दूसरे आरोपित सरताज सिंह को काबू करने के लिए पुलिस की टीमें काम कर रही हैं, जिसको भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

Exit mobile version