ऑर्गेनिक शेयरिंग द्वारा चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल स्कूल के ऑर्गेनिक किचन गार्डन को मिला शहर का पहला पावर टिलर

चंडीगढ़: ऑर्गेनिक शेयरिंग की तरफ से गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35 के ऑर्गेनिक किचन गार्डन को शहर का पहला पावर टिलर मिलाI इस अवसर पर हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़, निदेशक स्कूल शिक्षा,ऑर्गेनिक शेयरिंग के फाउंडर राहुल महाजन, स्कूल प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह गोसाई, किचन गार्डन इंचार्ज प्रदीप त्रिवेणी व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा I.

चंडीगढ़: ऑर्गेनिक शेयरिंग की तरफ से गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35 के ऑर्गेनिक किचन गार्डन को शहर का पहला पावर टिलर मिलाI इस अवसर पर हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़, निदेशक स्कूल शिक्षा,ऑर्गेनिक शेयरिंग के फाउंडर राहुल महाजन, स्कूल प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह गोसाई, किचन गार्डन इंचार्ज प्रदीप त्रिवेणी व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा I

डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन बराड़ ने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 35 के किचन गार्डन की सराहना करते हुए कहा प्रदीप त्रिवेणी ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से ऑर्गेनिक किचन गार्डन को बनाया हुआ है और सजाया हुआ हैI किचन गार्डन में लगी हट को देखकर बड़े ही खुश हुए उन्होंने बच्चों के साथ भी खेती से संबंधित ऑर्गेनिक किचन गार्डन से संबंधित पूछा और कहा शिक्षा के साथ-साथ ऑर्गेनिक खेती की भी जानकारी बहुत जरूरी है I किचन गार्डन में लगी सब्जियों के साथ स्ट्रॉबेरी को देखकर बहुत खुश हुए I उन्होंने बताया राहुल महाजन का बड़ा लगाव है पर्यावरण के प्रति स्कूल के बच्चों के साथ इसलिए स्कूल में निशुल्क बच्चों को ऑर्गेनिक खेती सीखने के लिए पावर टिलर डोनेट किया ताकि बच्चे मिट्टी से जुड़े रहें और आगे बढ़ते रहें I

पर्यावरण प्रेमी राहुल महाजन ने बताया आने वाले टाइम में बच्चे में कम से कम बीमारियां आये इसलिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं I इस स्कूल में प्रदीप त्रिवेणी के द्वारा केमिकल खेती से बचने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा हैं प्रदीप त्रिवेणी देसी और प्राकृतिक तरीके से बच्चों को ऑर्गेनिक किचन गार्डन में सिखा रहे हैं। प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह गोसाई ने डायरेक्ट हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ का व ऑर्गेनिक शेयरिंग के फाउंडर राहुल महाजन का धन्यवाद करते हुए कहा स्कूल के बच्चों के लिए बड़ी उपलब्धि है।

- विज्ञापन -

Latest News