Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

छोटे साहिबजादों की शहादत को देश की जनता अनंत काल तक रखेगी याद: राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित

फतेहगढ़ साहिब: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की शहादत की याद में आयोजित शहीद सभा के अंतिम दिन पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका। उन्होंने भोरा साहिब के भी दर्शन किए।

मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता गुजरी जी के छोटे बेटों की शहादत का उदाहरण दुनिया में कहीं नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने 9 वर्ष और 7 वर्ष की उम्र में बहादुरी से क्रूर मुगल शासन का विरोध किया और निडरता और दृढ़ संकल्प के साथ धर्म पर अडिग रहे और महान शहादत देकर एक अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने आगे कहा कि छोटे साहिबजादों की महान शहादत के कारण उनका नाम इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा और इस महान शहादत को देश की जनता अनंत काल तक याद रखेगी।

Exit mobile version