Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आर्मी का सैनिक बताने वाले ने आनलाइन मारी हजारों की ठगी

राजपुरा: आनलाइॅन ठग कब किसको और किस तरीके से ठग्गी का शिकार बना व्यक्ति को चूना लगा दे, इसको लेकर कुछ भी नही कहा जा सकता, क्योकि रोजाना आनलाइॅन ठगी के किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन शहर में एक फोटोग्राफर से फोटो बनाने के बाद पेमेंट करने का झांसा देकर आनॅलाइन हजारों रु पये की ठगी कर ली गई। जिस पर ठगी का शिकार बने दीपक शर्मा ने सारे मामले की जांच करने को साइबर सैल के अलावा एसएसपी पिटयाला को गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार ट्रंक बाजार में फोटोग्राफी का काम करने वाले दीपक शर्मा को 10 जनवरी को एक व्यक्ति ने फोन कर बोला कि उसका नाम प्रवीन कुमार है और आर्मी में सैनिक के तौर पर तैनात है। उसकी पत्नी नजदीक ही योगा क्लास लगाने आती है, उसको चीफ आफ डिफेंस स्टाफ रहे स्वर्गीय विपन रावत की दस बड़ी फोटो बनवानी है, दुकानदार के साथ 10 फोटो का 6 हजार रु पये तय हो गया। आर्मी सिस्टम का हवाले देते हुए कहा कि पेमेंट आनलाइॅन करेगा।

आर्डर मिलने पर दीपक शर्मा ने विपन रावत की 10 बड़ी फोटा बनवा कर रख दी, दीपक शर्मा ने उक्त व्यक्ति को फोटो बन जाने की बात कही। इसके बाद ठग ने बोला पहले पीटीएम भेजो ताकि पेमेंट कर सकूं, लेनिक थोड़ी देर बाद ठग बोलने लगा कि पीटीएम से पेमेंट नही जा रही। इसके बाद गुगल पे पर बीस रु पये भेज दी, लेकिन बाद में दीपक शर्मा को पेमेंट के नाम पर ऐसा उलझाया कि दीपक शर्मा के खाते से 10 हजार रु पये निकलवा लिए।

इतना ही नही उसी समय दुकान पर मीनाक्षी नामक टीचर भी किसी काम आए हुए थे, टीचर का फोन लेकर पेमेंट की कोशिश की गई ,लेकिन ठग इतना शातिर था उसने टीचर के खाते से भी 24480 रु पये निकाल लिए। बताया जाता है कि इस तरह ठग ने हजारों रु पये की आनलाइन ठगी कर ली। बताया जाता है कि ठग ने फोन पर सैनिकों की डीपी लगा रखी है ताकि सामने वाला उस पर विश्वास कर झांसे में आ जाए। बताया जाता है कि दीपक शर्मा ने उक्त मामले की शिकायत साइबर सैल करने के अलावा एसएसपी पटियाला को कर दी है ताकि आरोपी ठग को पकड़ जा सके।

Exit mobile version