Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गोल्डी बराड़ के नाम पर पूर्व थानेदार से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

अमृतसर: कुख्यात गैंगस्टर और आतंकवादी गोल्डी बराड़ के नाम पर धमकी भरे फोन करने और फिरौती की मांग करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस की जांच में ज्यादातर मामले झूठे पाए जा रहे हैं। लोग अपनी रंजिश निकालने या रुपए वसूल करने के लिए गोल्डी बराड़ का नाम प्रयोग कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना कैंट के अंतर्गत आते इलाका साहिबजादा जुझार सिंह एवेन्यू एयरपोर्ट रोड में सामने आया। पंजाब पुलिस के पूर्व थानेदार को फोन कर फिरौती की मांग की गई। पुलिस ने नकली गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया। मामला जमीन विवाद का निकला है। रविंद्र सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह गांव घोकेवाली गुरु का बाग में रहता है।

पंजाब पुलिस से एएसआई रिटायर हुआ है। इस समय जुझार सिंह एवेन्यू एयरपोर्ट रोड पर रहते हैं। इसलिए कुछ दिनों से उन्हें धमकी भरे फोन कॉल और मैसेज आ रहे हैं। फोन कॉल करने वाला खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बता रहा है। उनसे 30 लाख रुपए की मांग की जा रही है। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। थाना कैंट में केस दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर जसपाल सिंह और चौंकी गुमटाला बाईपास के इंचार्ज गुरजीत सिंह द्वारा मामले की जांच करते हुए रणजोध सिंह जोधा निवासी गांव घूकेवाली गुरु का बाग को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान सामने आया है के पकड़े गए आरोपी का रविंद्र सिंह के साथ पिछले 5 साल से जमीन विवाद चल रहा है। इसी के चलते धमकी भरे फोन कर रहा था।

Exit mobile version