Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Swagi Delivery Boy पर तेजधार हथियार से हमला कर मोबाइल व नकदी लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार

कपूरथला(नवीन) : एसएसपी आवास के नजदीक बीते दिनों बाइक सवार एक स्वीगी डिलीवरी ब्वॉय पर तेजधार हथियारों से हमला कर मोबाइल फोन व नकदी लूटने वाले लुटेरों में से एक लुटेरे को थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने काबू कर लिया है, जिसकी पुष्टि एसएचओ मनजीत सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी से लूटा गया मोबाइल और जालंधर से लूटी गई एक्टिवा बरामद की है।

थाना सिटी-2 अर्बन एस्टेट के एसएचओ मनजीत सिंह ने जानकारी देते बताया कि जसकरण सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव धालीवाल दोनां, जोकि स्वीगी में काम करता है, वह बीती 14 दिसंबर की रात करीब 9 बजे अपनी बाइक पर आरसीएफ से आर्डर डिलीवर कर वापस आ रहा था। जब वह रणधीर कालेज रोड पर एसएसपी आवास के नजदीक पहुंचा तो एक वाहन पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसे घेर कर रोक लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

लुटेरे उसकी जेब से 3200 रु पए की नकदी व मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने घायल के बयानों व एमएलआर के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान परमिंदर सिंह उर्फपन्नू पुत्र दलजीत सिंह निवासी मार्कफैड चौक के रूप में हुई है।

एसएचओ ने बताया कि आरोपी के कब्जे से डिलीवरी ब्वाय से छीना मोबाइल के अलावा जालंधर से लूटी एक्टिवा और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद किया है और आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वारदात में उसके साथ बिंदर व जोबन मेहता निवासी मोहल्ला संतपुरा नजदीक जीवनजोत मैडिकल स्टोर भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उक्त दोनों आरोपी अभी फरार हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापामारी का जा रही है।

Exit mobile version