Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दीनानगर में बारिश के कारण गिरी घर की छत, मलबे में दबकर एक बुजुर्ग गंभीर घायल

गुरदासपुर (अवतार सिंह): गुरदासपुर के कस्बा दीनानगर के गांव झबकरा में तेज़ बारिश के कारण एक गरीब परिवार के घर की छत गिर गई। जिसके मलबे के नीचे आने 70 साल का बुजुर्ग जुसफ़ मसीह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका सिविल अस्पताल गुरदासपुर में इलाज किया जा रहा है। वहीं घर के बाकी सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचा ली।

वही जानकारी देते हुए बुजुर्ग के बेटे मंगा और आशु ने बताया कि रात से ही तेज बारिश हो रही है। जब वह सुबह 7:30 बजे अपने घर में सभी सोए हुए थे तो छत से पानी गिर रहा था और हल्की हल्की मिट्टी भी गिर रही थी। तभी एकदम से शत गिरने लगी और उनकी माता और उन्होंने भाग कर अपनी जान बचा ली लेकिन उनके बुजुर्ग दादा जुसफ़ मसीह नहीं भाग सके और पूरी छत उन पर ही गिर पड़ी जिसके चलते वह मलबे के नीचे दब गए।

तभी आसपास के लोगों ने मलबे को हटाकर उन्हें नीचे से निकाला और तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें गुरदासपुर के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी एक टांग और पीठ की हड्डी टूट चकी है और उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि पक्के मकान की ग्रांट लेने के लिए उन्होंने सरकार को लिख रखा है और लिस्ट में उनका नाम भी आ चुका है लेकिन अभी तक उन्हें पक्के मकान की ग्रांट नहीं दी गई। अगर ग्रांट मिली होती तो आज यह हादसा नहीं होना था उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनका काफी नुकसान हो चुका है इसलिए उन्हें मुआवजा दिया जाए।

Exit mobile version