Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बाबा बुड्ढा साहब के दर्शन करने गया था पूरा परिवार, रास्ते में हुआ हादसा, कार के उड़े परखच्चे

अमृतसर: झबल रोड स्थित मुले चक गांव में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, बाबा बुड्ढा साहिब के दर्शन करके आ रहे एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बता दें कि, जब कार मुले चक गांव के पास से निकलने वाली नहर के पास पहुंची। तो सामने से अचानक मोटरसाइकिल आ जाने के कारण उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार की छत उड़ गई।

इस दौरान गांव के लोगों ने बताया कि मूल चक गांव से झबल रोड को जोड़ने वाली यह गांव की एकमात्र सड़क है, लेकिन इस पर नहर का सूए पुल काफी संकरा है। जिससे किसी भी दिन हादसा होने का डर बना हुआ है, उन्होंने कहा कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फिर भी हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस पुल की थोड़ी मरम्मत कराई जाए।

Exit mobile version