Fazilka Road Accident: फाजिल्का-मलोट हाईवे के पास पड़ते गांव पूर्ण पट्टी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बता दें कि, यहां 2 मोटरसाइकिलों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। वहीं इस दौरान 2 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा बल ने घायलों उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी बेटी को लोहड़ी देकर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में उसके साथ ये हादसा हो गया। उसे एक अन्य मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिसके बाद उसके सिर पर गहरी चोट लगी है और वह बेहोश है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल की पत्नी सुरजीत कौर ने बताया कि वह अपने पति सुखदेव सिंह के साथ बाइक पर गांव डबावाली में बेटी को लोहड़ी देने गए थे। वहीं लौटते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। उनका आरोप है कि युवक नशे में था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई और उन्हें कई चोटें आईं हैं। सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया।
वहीं दूसरे बाइक सवार आत्मा सिंह को फाजिल्का के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीँ पर ही उसका इलाज चल रहा है। दूसरे बाइक सवार ने ब्यान देते हुए कहा है कि वह अपनी साइड में आ रहा था, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार सुखदेव सिंह ने अचानक अपनी बाइक मोड़ दी, जिससे टक्कर हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।