Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अकाली सुधार लहर की नहीं, अकाली नेताओं को खुद में सुधारने की जरूरत : Kiranbir Singh Kang

मोहाली: अकाली दल को बचाने के लिए अकाली सुधार लहर की नहीं, बल्कि अकाली नेताओं को खुद में सुधार करने की जरूरत है। अकाली दल के मौजूदा संकट पर यह बात व्यक्त करते हुए पंथक नेता किरणबीर सिंह कंग ने कहा कि गुरू का आशीर्वाद लेने के लिए मन साफ होना चाहिए और इसके लिए पाखंड पैदा करने की जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा कि अकाली नेताओं को यह समझना चाहिए कि लोकप्रियता हासिल करने के लिए भेष बदलना सही नहीं है।अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल एवं अकाली सुधार लहर के नए संयोजक गुरप्रताप सिंह वडाला के बारे में उन्होंने कहा कि दरअसल ये सभी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उन्होंने कहा कि जब मीडिया ने गुरप्रताप सिंह वडाला से सवाल किया कि जब सिख मर्यादा का शोषण हुआ था, तब आप अग्रिम पंक्ति के नेता थे, तो फिर आप उस वक्त क्यों नहीं बोले, इस पर वडाला ने इतना गैरजिम्मेदाराना और हास्यास्पद जवाब दिया कि उन्हें लगा था कि लोग जल्द ही भूल जाएंगे। उन्होंने कहा कि अकाली कार्यकतार्ओं तथा मतदाताओं ने पहले ही अकाली नेताओं को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि ‘लीडरो सुधर जाओ’ एवं अकाली नेताओं को भी चाहिए कि वे अकाली दल को और नुक्सान न पहुंचाएं।

Exit mobile version