Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुराना धारीवाल में बन रही मस्जिद को लेकर हुआ विवाद , शिवसेना ने मस्जिद के काम को करवाया बंद

गुरदासपुर: पुराना धारीवाल में बन रही मस्जिद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिवसेना द्वारा निर्माण कार्य का विरोध जताया जा रहा है, जबकि दूसरे गुट का कहना है कि जगह वक्फ बोर्ड की है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फिलहाल निर्माण कार्य बंद करा दिया है।

शिवसेना उद्दव ठाकरे के प्रदेश नेता रोहित मैंगी का आरोप है कि जिस जगह मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है, वह जगह नगर कौंसिल धारीवाल की है। इस पर अवैध कब्जा कर मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साल 1998 में भी इस जगह को लेकर विवाद हुआ था। उस समय भी यहां मस्जिद का निर्माण कराने का प्रयास किया गया था। उस समय सात युवा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसके विरोध में शहर बंद करा दिया गया था। मैंगी ने आरोप लगाया कि यह माहौल खराब करने की साजिश है।

वहीं दूसरे पक्ष से अब्दुल अजीज ने दावा किया है कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है। इस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे बोर्ड के अधिकारियों ने पिछले दिनों पहुंच कर हटवा दिया था। लिखित सहमति के बाद ही मस्जिद का निर्माण शुरू कराया गया था। यहां पर लेंटर भी डाला जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ थाना धारीवाल के प्रभारी सुरिंदर सिंह ने दोनों पक्षों से माहौल खराब न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दोनों गुटों का पक्ष सुन लिया गया है। अगर जगह कौंसिल की निकली तो उसे कौंसिल के हवाले कर दिया जाएगा। अगर जगह वक्फ बोर्ड की पाई गई को दूसरा पक्ष अपनी मर्जी से निर्माण करा सकता है।

वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को पक्षों को बुलाकर उनसे बात चित कर मामले को सुझाया जाएगा फिलहाल मस्जिद के काम को बंद करवा दिया गया है।

Exit mobile version