Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बटाला के गांधी कैंप में दो पक्षों में हुई मारपीट, घरों में की तोड़फोड़

बटाला: बटाला गांधी नगर कैंप में पड़ोसियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है। पुलिस का कहना है कि जांच करके अगली कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांधी नगर कैंप में गली में दो पड़ोसियों के बीच दरवाजा खोलने को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट की गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए बिल्ला ने बताया कि गली के एक परिवार हीरा लाल के साथ कुछ समय पूर्व दरवाजा खोलने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिस पर लोगों ने समझौता करवा दिया था, लेकिन आज फिर से हीरा लाल ने साथियों सहित बिना किसी बात के हमला कर दिया और तोड़फाड़ करते हुए उसकी पत्नी सीता को घायल कर दिया। दूसरी तरफ हीरा लाल ने कहा कि इस झगड़े में हमारा कोई लेनदेन नहीं है।

बिल्ला के बेटे ने दफ्तर में अय्याशी का अड्डा बनाया हुआ है, उसी ने आज हमारे साथ झगड़ा किया है। पुलिस से निवेदन है कि इसकी अच्छी तरह से जांच करके सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार भी हैं। मामला हमारे पास आ चुका है और जांच करके जो भी कानूनी कार्रवाई बनेगी, वह की जाएगी।

Exit mobile version