स्कूल वैन व कार की टक्कर के बाद दो पक्षों में हुआ जमकर हंगामा

लुधियाना के जनता नगर इलाके में एक स्कूल वैन की कार की टक्कर के बाद दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया। कार चालक ने आरोप लगाया कि यह बस स्कूल में बच्चों के लिए है और इसका ड्राइवर पैसे कमाने के चक्कर में प्राइवेट गेड़े लगाता है, जबकि वह स्कूल के इलावा और कहीं सवारियां.

लुधियाना के जनता नगर इलाके में एक स्कूल वैन की कार की टक्कर के बाद दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया। कार चालक ने आरोप लगाया कि यह बस स्कूल में बच्चों के लिए है और इसका ड्राइवर पैसे कमाने के चक्कर में प्राइवेट गेड़े लगाता है, जबकि वह स्कूल के इलावा और कहीं सवारियां नही ढो सकता और स्कूल वैन 15 सीटर या 23 सीटर पास होती है, जबकि वैन ड्राइवर ने अपनी स्कूल वैन में 50 से ज्यादा स्वरियां बैठा रखी है। अगर कोई बड़ा हादसा होता तो कई जानें जा सकती थीं।

उधर दूसरी ओर स्कूल वैन के ड्राइवर ने बताया कि वैन में बैठी स्वरियाँ उसके घर की ही हैं और हम धार्मिक स्थल पर माथा टेक कर वापिस आ रहे थे, आगे मोड़ पर हमारी वैन करीब 70 प्रतिशत मुड़ चुकी थी, तो कार चालक ने जानबूझ कर कार बीच में फंसा दी। किसी ने मौके पर पीसीआर को फोन कर दिया, तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया।

- विज्ञापन -

Latest News