Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Raja Warring और DSP Khosa के बीच पार्षद अमनदीप के खिलाफ FIR को लेकर हुई बहस

मुल्लांपुर दाखा: नगर कौंसिल मुल्लांपुर दाखा के चुनाव के दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सब-डिविजन दाखा के डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा के बीच कुछ मिनटों तक एक पार्षद पर दर्ज मामले को लेकर नोक-झोंक हो गई। यह मामला आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतकर पार्षद बने अमनदीप सिंह से संबंधित है, जो बाद में आप छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। प्रधान राजा वड़िंग ने इसे धक्केशाही करार देते हुए डीएसपी खोसा से कहा कि यह मामला काफी पुराना और राजनीति से प्रेरित है, क्योंकि यदि यह मामला दर्ज करना ही था, तो पहले क्यों नहीं किया गया।

अमनदीप के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद ही यह मामला दर्ज करना धक्केशाही का प्रमाण है। इस पर डीएसपी खोसा ने कहा कि इस मामले में कुछ भी झूठा नहीं है, बल्कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत की जांच के बाद ही इसे दर्ज किया गया है। बहस के दौरान उन्होंने वड़िंग को साफ शब्दों में यह भी बताया कि इमिग्रेशन एक्ट के अनुसार विदेश भेजने के लिए अमनदीप के पास कोई लाइसैंस भी नहीं है, जबकि पूछताछ में उसने खुद भी शिकायतकत्र्ता को विदेश भेजने के लिए माना है।

Exit mobile version