Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कॉमेडियन Sandeep Patila के घर से 50 हजार की नगदी और गहने लेकर चोर फरार

जालंधर में लगातार चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ रहा है। ताज़ा मामला गीता कॉलोनी से सामने आया है जहां जालंधर के कॉमेडियन संदीप जीत पतीला के घर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। कॉमेडियन के घर से चोर नगदी और गहने लेकर चोर फरार हो गए। घटना की सूचना संदीप ने पुलिस को दे दी है। वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी देते हुए संदीप ने बताया कि उन्होंने जब घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए है तो सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति दिखाई दिया।

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने घटनास्थल वाली जगह पर जाकर देखा तो वहां से उन्हें एक पेचकस बरामद हुआ। इसके बाद उन्होंने कमरे की अलमारी चेक की तो वहां से गहने और नगदी गायब थे। उन्होंने ने बताया कि घर से 50 हजार की नगदी और गहने लेकर चोर फरार हो गया। संदीप ने बताया कि चोर सरेआम बिना मुंह ढक कर आया था। घटना देर रात 1: 42 मिनट की है। वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version