लुधियाना: ताजपुर रोड पर डेढ़ दर्जन के करीब चोरों ने इलाके के चौकीदार को बंधक बना लिया। इसके बाद उनमें से 2 लोग घर के नीचे बनी ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर अंदर घुसे। जैसे ही चोरों ने शटर तोड़ा, तभी शटर पर लगे अलार्म सिस्टम से दुकानदार के मोबाइल पर मैसेज चला गया। दुकानदार ने जब ऊपर से नीचे देखा तो उनकी दुकान के आगे दो दर्जन के करीब अज्ञात लोग मौजूद थे। उसने शोर मचाया, जिस पर आरोपी वहां से भाग गए। हालांकि जाते हुए वह लोग दुकान के अंदर काऊंटर का शीशा तोड़ तकरीबन डेढ़ लिो चांदी चोेरी कर ले जाने में कामयाब रहे। यह सारी वारदात दुकान के अंदर व बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई।
मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह वारदात ताजपुर रोड पर अमन ज्वैलर्स के यहां हुई। अमन ज्वैलर्स का मालिक दलजीत सिंह का घर दुकान के ऊपर ही है। तड़के तकरीबन 3 बजे डेढ़ दर्जन के करीब लोग वहां पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले इलाके के चौकीदार को बंधक बनाया। इसके बाद उन लोगों ने अमन ज्वैलर्स का शटर तोड़ा। इनमें से 2 लोग दुकान में घुसे, जबकि बाकी बाहर ही खड़े रहे।