Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

समाना में वाटर सप्लाई की टंकी का वाल्व फटने से हजारों लीटर पानी बहा

समाना: समाना के डाकघर के पास वाटर सप्लाई की बनी टंकी का बाल्व फटने से हजारों लीटर पानी बहने से उस क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। जानकारी के मुताबिक वाटर सप्लाई की टंकी पर तैनात कर्मचारी गत रात्रि टयूबवैल की मोटर चालू कर सो गया था, जिसके चलते रात भर टंकी में पानी भरने से पानी टंकी से ओवरफ्लो होकर बाहर बहता रहा। सुबह तीन बजे कुछ लोगों को पता चलने पर उन्होने टंकी की मोटर को बंद कराया।

सोमवार को वाटर सप्लाई की तरफ से टंकी के बाल्व को खोलने का प्रयास किया गया तो अचानक से बाल्व फट गया और टंकी में भरा हजारों लीटर पानी वहने से टंकी के आसपास बनाई गई दीवार पूरी तरह से टूट गई। इसी के साथ टंकी के आस पास खड़े वाहनों को भी दीवार के गिरने से क्षति पहुंची। पानी तेजी से बाजार में फैलने लगा, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version