Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

अमृतसर के दुर्गना मंदिर को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह-सुबह मंदिर कमेटी के पास एक फोन आया जिसमें उन्होंने कहा कि लक्ष्मी कंतन चावला दुर्गना मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हैं और सचिव अरुण खन्ना को जान से मारने की धमकी दी गई है। दुर्गियाना कमेटी के फोन पर यह दो कॉल आईं।

सुबह और कहा गया कि दुर्गियाना कमेटी के अध्यक्ष बीबी लक्ष्मी कांता चावला और सचिव अरुण खन्ना को बोरिया बिस्तार को गोली मारने की धमकी दी गई और उन्होंने कहा कि दुर्गियाना मंत्री को बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके आधार पर राम पाठक ने कहा कि मैंने इसकी सूचना अपने दुर्गियाना कमेटी के आला पदाधिकारी को दे दी है।

साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे दुर्गियाना मंदिर समिति के सदस्य के रूप में काम करते हुए 35 साल हो गए हैं, यह पहली बार है कि किसी ने दो बार फोन करके मंदिर को उड़ा देने की धमकी दी है। वहीं, दुर्गियाना मंदिर कमेटी की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

पुलिस प्रशासन दुर्गियाना मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की पूरी तरह से जांच कर रही है, पुलिस अधिकारी पूरी तरह से सतर्क दिख रहे हैं। वे डॉग स्क्विड की भी मदद ले रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। वो आ रहे हैं, वो आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि जो शरारती तत्व हैं उन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

Exit mobile version