Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बठिंडा में जल्द ही तीन और सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे

चंडीगढ़। सौर ऊर्जा अपनाकर कृषि क्षेत्र को कार्बन मुक्त बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा बठिंडा जिले में 12 मेगावाट (प्रत्येक संयंत्र 4 मेगावाट) क्षमता के तीन और सौर ऊर्जा बिजली संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।

यह जानकारी साझा करते हुए पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पीईडीए) ने हाल ही में कृषि बिजली की मांग को पूरा करने के लिए बठिंडा के गांव तरखानवाला में 4 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया है। कर चुके है इस परियोजना से उत्पादित बिजली गांव सेखू स्थित पीएसपीसीएल को भेजी जाएगी। के ग्रिड/सबस्टेशन को आपूर्ति की जाती है इस परियोजना से सालाना लगभग 6.65 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होगी।

अमन अरोड़ा ने कहा कि 50 करोड़ की लागत वाली 12 मेगावाट क्षमता की ये अन्य तीन सौर ऊर्जा परियोजनाएं जून 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे बताया कि इन परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए बठिंडा जिले के गांव भागी वांदर, शेरगढ़ और कोठे मालुआना में पीएसपीसीएल के 66 केवी सब-स्टेशनों के पास पंचायत भूमि पट्टे पर ली गई है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं कृषि और पीएसपीसीएल के लिए सौर ऊर्जा की अवधारणा को प्रतिबिंबित करेंगी। बहुत कम लागत पर बिजली की मांग को पूरा करने में मदद करने के अलावा राज्य के लोगों को कई लाभ प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से दीर्घकालिक पी.पी.ए. पी.एस.पी.सी.एल. के तहत 2.748 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर से बिजली की आपूर्ति की जायेगी.

Exit mobile version