TieCon Startup : CM Mann ने Punjab में निवेश करने का दिया न्यौता, कहा- आपको नहीं आएंगी किसी भी तरह की काेई दिक्कत

अब तक पंजाब में 70,000 करोड़ रुपए का निवेश आ चुका हैं। कारोबार के साथ-साथ हम रोजगार को भी तवज्जो दे रहे हैं।

चंडीगढ़: टाईकॉन स्टार्टअप कार्यक्रम के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नए विचारों के जरिए बिजनेस करने वाले युवाओं के साथ अपने विचार साझे करते हुए कहा कि पिछले दो सालों में नामी कंपनियों ने पंजाब में निवेश किया है। अब तक पंजाब में 70,000 करोड़ रुपए का निवेश आ चुका हैं। कारोबार के साथ-साथ हम रोजगार को भी तवज्जो दे रहे हैं। पंजाब के स्कूलों में ‘बिजनेस ब्लास्टर’ की शुरुआत की गई, जिसके तहत बच्चों को अपना काम खुद करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हम पंजाब के युवाओं को नौकरी चाहने वाले नहीं बल्कि नौकरी बांटने वाले बनाना चाहते हैं। सीएम मान ने कहा कि पंजाब आएं, निवेश करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पंजाब की धरती आशीर्वाद से भरी है, कोई भूखा नहीं मरता। आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

सीएम मान ने कहा कि पंजाब उन गुरुओं की धरती है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। हमारे पंजाबी किसी भी काम में पीछे नहीं हैं। हमेशा रोल मॉडल बनना पसंद करते हैं। अपनी पिछली असफलताओं को अपने दिल और दिमाग से निकाल दें और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें। सफलता आपके कदम चूमेगी।

उन्हाेंने कहा कि आप चाहे किसी भी ऑफिस और कुर्सी पर बैठें, लेकिन अपनी अहमियत हमेशा बनाए रखें। आप अपने काम की वजह से ही दुनिया में जाने जाएंगे। हमने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक सरकारी दफ्तरों का समय बदलने का फैसला किया था, जिससे 55 मेगावाट बिजली की बचत हुई। लोगों का काम समय पर हुआ और परेशानियां कम हुईं।

हमारी सरकार ने विभिन्न कार्यों के लिए कलर कोडिंग वाले स्टांप पेपर जारी किए हैं, जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। अब सभी झंझट खत्म हाेंगे। पंजाबियों को किसी की जरूरत नहीं है। अगर वो गलती से भी किसी देश में चले जाएं तो वहां भी सफल हो जाते हैं।

सीएम मान ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के लिए बड़ा बैंक बैलेंस, संपत्ति छोड़ने के बजाय उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हैं, ताकि वे किसी और पर निर्भर रहने के बजाय अपने लिए काम करना सीखें। विमान में बहुत ताकत है, लेकिन वह अपने आप नहीं उड़ सकता।एक छोटा ट्रैक्टर उसे रनवे तक खींचता है, फिर वह उड़ान भरता है। उन्हाेंने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, वे बहुत बड़े जहाज बन सकते हैं। हम उन्हें अच्छा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

- विज्ञापन -

Latest News