Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब तक कुल 13000 एकड़ जमीन कब्जा मुक्त करवाई गई : मंत्री भुल्लर

दसूहा : ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अवैध कब्जे वाली जमीनों को स्वेच्छा से छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन जमीनों पर लोगों ने अपने घर बना लिए हैं। इस संबंध में नीति बनाकर जल्द कब्जा छुड़वा लिया जाएगा और लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस जमीन का कब्जा छुड़वाया गया है, वहां पर खैर तथा सागवान के पेड़ लगे हुए हैं और कटाई योग्य हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की मंजूरी के बाद इनकी कटाई करवा कर पैसा सरकार के खजाने में डाला जाएगा।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 13000 एकड़ के पंचायती जमीन से अवैध कब्जे छुड़वाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से अदालती मामलों के निपटारे संबंधी पैरवी में और तेजी लाई जाएगी और प्रदेश में अन्य जमीनों को भी जल्द कब्जे से मुक्त करवा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करवाने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे वह कितना भी रसूखदार क्यों न हो। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे छुड़वाने के लिए काम कर रहे विभाग के शामलात सैल को मज़बूत किया गया है ताकि पंचायती जमीनों के कब्जे छुड़ाने में कोई परेशानी न आए।

Exit mobile version