Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बॉर्डर बंद होने के कारण पंजाब के व्यापारियों को हो रहा आर्थिक नुकसान, हरियाणा सरकार बैरिकेडिंग हटाये: गर्ग

चंडीगढ़। पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा-पंजाब सीमा पर उच्च मार्ग बंद होने के कारण पंजाब के उद्योग और व्यापार को हो रहे नुकसान का महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार न केवल पंजाब के किसानों को तबाह करना चाहती है, बल्कि वह यहां के व्यापार को भी बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। आप नेता प्रणव धवन के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता नील गर्ग ने बुधवार को कहा कि पंजाब के व्यापारियों- कारोबारियों को सीमा बंद होने के कारण बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है। उनके कुछ प्रतिनिधियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मुलाकात की थी और हाईवे खुलवाने का अनुरोध किया था। गर्ग ने कहा कि ऐसी परिस्थिति इसलिये उत्पन्न हुई, क्योंकि पंजाब के किसान पिछले एक साल से लगातार हरियाणा की सीमा पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है।

भाजपा चाहती है कि पंजाबी ही पंजाबियों के खिलाफ खड़े हो जायें, ताकि आंदोलन कमजोर पड़े और खुद-ब-खुद खत्म हो जाये। उन्होंने सभी किसान संगठनों और राजनीतिक दलों से अपील की है कि इस मसले का मिलकर कोई ऐसा हल निकाला जाये और आंदोलन की रूपरेखा इस तरीके से तैयार की जाये जिससे आंदोलन भी मजबूत हो और पंजाब के व्यापारियों-कारोबारियों को नुकसान भी न हो। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को नुकसान होने से सरकार के राजस्व पर भी गहरा असर पड़ेगा।

आप प्रवक्ता ने हरियाणा सरकार से हाईवे से बैरिके¨डग हटाने और उद्योग-व्यापार से संबंधित गाड़ियों की बेरोकटोक आवाजाही सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने केंद्र सरकार से भी किसानों की मांगों का जल्द समाधान करने की अपील की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि कानून वापस लेते समय एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का वादा किया था, इसलिए उन्हें अपना वादा निभाना चाहिए।

Exit mobile version