Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ट्रिपल मर्डर केस: पुलिस ने हथियार सहित आरोपी किया गिरफ्तार

जालंधर : जालंधर पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी को एक बन्दूक (दुनाली) व एक रायफल .22 बोर तथा तीन चले कारतूस .22 बोर सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। सीनियर पुलिस कप्तान मुखविंदर सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरप्रीत सिंह ने कल अपने पिता जगबीर सिंह, मां अमृतपाल कौर और भाई गगनदीप सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी।

Samsung, Tecno के बाद अब इस कंपनी ने लांच किया पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, होश उड़े देंगे कीमत और फीचर्स

पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी हरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी हरप्रीत सिंह ने खुलासा किया कि मेरे पिता जगबीर सिंह संपत्ति मेरे नाम पर नहीं करना चाहते थे, जिसके कारण मैंने गुस्से में आकर अपने पिता जगबीर सिंह, मां अमृतपाल कौर और भाई गगनदीप सिंह को गोलियों से भून दिया। वहीं घटना के बाद घर में विस्फोट करने की नियत से घर में मौजूद गैस सिलेंडर के बर्नर भी खोल दिये और पास में मोमबत्तियां भी जलायी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जालंधर के क्यूरो मॉल में फुकरे फिल्म देखने भी गया, जिसके बारे में अब आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

धन की कमी से हैं परेशान तो न गवाएं ये मौका, साल के आखरी चंद्र ग्रहण की रात कर लें ये उपाय

Exit mobile version