Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब पुलिस की TSS विंग ने CCTNS, ICJS एवं IO के लिए मोबाइल ऐप में सफल कार्यान्वयन के लिए जीते 3 पुरस्कार

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस की TSS विंग ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो में 3 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं। टीएसएस विंग ने NCRB नेशनल कांफ्रेंस ऑन गुड प्रैक्टिसेज ऑन CCTNS और ICJS में CCTNS, ICJS के सफल कार्यान्वयन और नागरिकों तथा आईओ के लिए मोबाइल ऐप में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए व्यक्तिगत पुरस्कारों में 3 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते।

Exit mobile version