Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर फिरौती मांगने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में काबू

फरीदकोट : कुछ दिन पहले फरीदकोट के एक मशहूर शराब कारोबारी को गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी भरा फोन आया और फिरौती की मांग की गई। शराब ठेकेदार को धमकाने के लिए उनके फरीदकोट और कोटकपुरा परिसर में आग लगाने की कोशिश की गई। जिसके बाद उनकी पहचान कर लगातार पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों की तलाश की जा रही थी और इसी जांच के दौरान इन आरोपियों की मदद करने वाले पांच साथियों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी। जिनसे पूछताछ के बाद असली आरोपियों के बारे में जानकारी मिली कि उनके द्वारा कोटकपूरा में एक और घटना को अंजाम दिया जाना है। जिसके बाद सीआईए टीम ने विशेष सूचना मिलने पर घेराबंदी की। जिस दौरान दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस से बचकर भाग रहे एक आरोपी पर पुलिस ने गोली चला दी जो उसके पैर में लगी। जिसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया और फरीदकोट मेडिकल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

एसएसपी हरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब विक्रेताओं से दुश्मनी के चलते आरोपियों ने उन्हें धमकी भरे फोन किए और पहले फरीदकोट और बाद में कोटकपुरा में शराब विक्रेताओं को आग लगाने की कोशिश की। गोल्डी बरार के नाम पर धमकी भरे कॉल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि क्या उन्होंने गोल्डी बरार के नाम का इस्तेमाल किया है या उसके गिरोह से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में विक्की नामक एक अन्य आरोपी को नामजद किया गया है, जो लोगों को धमकी भरे फोन कर फिरौती मांगता है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version