Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

National Highway पर दो कारों की हुई भीषण टक्कर, गाड़ी में 4 लाेग…

जालंधर : जालंधर में कल देर रात दो वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि शहर के पठानकोट चौक के पास दो वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा जालंधर अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात 10 बजे हुआ। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों वाहन पठानकोट चौक के ऊपर बने फ्लाईओवर से अमृतसर की ओर जा रहे थे।

काली जेन कार को बेगोवाल निवासी अश्विंदर पाल सिंह चला रहा था। अश्विंदर पाल सिंह ने बताया कि वह बेगोवाल से अमृतसर जा रहा था और पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के बाद काली जेन कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। काली जेन कार चला रहे अश्विंदर पाल सिंह बेगोवाल ने आरोप लगाया कि दूसरी कार में सवार सभी चार लोग नशे में थे। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जबकि एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जब थाना नंबर 8 के एएसआई निर्मल सिंह से पूछा गया कि क्या कार चालकों ने कोई नशीला पदार्थ खाया था तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई खास जानकारी नहीं है और मामले की जांच की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Exit mobile version