Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तरनतारन में गैंगस्टरों के 2 गुट आमने-सामने, चली ताबड़तोड़ गोलियां

तरनतारन: स्थानीय अनाज मंडी में गैंगस्टरों के 2 गुट आमने-सामने हो गए। इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चली। माना जा रहा है कि दोनों गुटों से संबंधित गैंगस्टर घायल हुए है। उधर, सूचना मिलते ही थाना सिटी तरनतारन और बस स्टैंड चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस इस बाबत कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। जानकारी के अनुसार, गैंगस्टरों के दो गुटों ने अनाज मंडी ने एक-दूसरे से आमने-सामने होने के लिए मंगलवार की शाम को समय रखा था, जिसके चलते दोनों पार्टियां आमने-सामने भिड़ गई। इस दौरान दोनों गुटों के गैंगस्टरों ने आमने-सामने गोलियां चलाई। दोनों गुटों की ओर से करीब 15 राऊंड फायर हुए। इस दौरान करीब 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर राहगीरों ने छिपकर अपनी जान बचाई। वारदात के बाद दोनों गुटों के गैंगस्टर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी के प्रभारी इंस्पैक्टर हरजिंदर सिंह, चौकी इंचार्ज बस स्टैंड सुखदेव सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली कारतूस बरामद कर लिए है। घटना की खबर इलाके में फैलने से तरनतारन शहर निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर हरजिंदर सिंह का कहना है कि गोलियां चली है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गोलियां किसने और क्यों चलाई, इस बाबत जांच बारीकी से की जा रही है। जल्द ही मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा।

Exit mobile version