Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फायनांस बैंक के अधिकारी को रास्ते में दो लुटेरों ने लूटा, पैसों से भरा बैग छीनकर हुए फरार

कपूरथला(नवीन) : गांव औजला बनवाली से बैंक की किश्तें लेकर मोटरसाइकिल पर वापस लौट रहे उज्जीवन स्मॉल फायनांस बैंक ब्रांच कपूरथला के कस्टमर रिलेशनशिप अधिकारी को गांव धालीवाल से थोड़ा पीछे पल्सर बाइक सवार दो लुटेरों ने पीछा कर पैसों से भरा बैग लूट लिया। बैग में 2 लाख 30 हजार 173 रुपए की राशि, एक मोबाइल टैब, फिंगर मशीन, बैंक की रसीद बुक व मोटरसाइकिल के दस्तावेज मौजूद थे।

उसने तुरंत इसकी सूचना थाना सदर पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। शिव कुमार निवासी गांव भेटां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले 18 साल से उज्जीवन स्मॉल फायनांस बैंक ब्रांच कपूरथला में बतौर कस्टमर रिलेशनशिप अधिकारी (सीआरओ) नौकरी करता है।

मेरी ड्यूटी जिन लोगों ने बैंक से लोन लिया है, उनसे किश्तें एकत्र करना है। लोगों से एकत्र किए पैसे शाम को बैंक में जमा करवाने होते हैं। 20 दिसंबर की सायं करीब 05:30 वह अपने एरिया में बाइक नंबर पीबी09एजे-2386 पर बैंक की किश्तें एकत्र कर रहा था। जब वह गांव औजला बनवाली से बैंक की किश्तें लेकर गांव से बाहर निकलने लगा तो वहां गांव के बाहर स्कूल साइड पर बिना नंबरी पल्सर बाइक पर दो युवक खड़े थे, जिन्होंने मुंह कपड़े से ढक रखे थे।

उक्त युवकों ने मेरे मोटरसाइकिल के पीछे अपनी बाइक लगा दी। जब वह गांव से थोड़ा आगे पहुंचा तो उन्होंने मोटरसाइकिल के आगे रखा पैसों का बैग छीनने का प्रयास किया। मैंने मोटरसाइकिल गांव धालीवाल की तरफ भगा लिया। लुटेरे भी मेरे पीछे आ गए। गांव धालीवाल से थोड़ा पीछे पल्सर बाइक के पीछे बैठे युवक ने मेरे मोटरसाइकिल पर लात मार दी। जिस कारण वह मोटरसाइकिल समेत कच्ची जगह पर गिर पड़ा। जिसके बाद लुटेरे उसका बैग छीनकर भाग गए। बैग में 2 लाख 30 हजार 173 रु पए की राशि, एक मोबाइल टैब, फिंगर मशीन, बैंक की रसीद बुक व मोटरसाइकिल के दस्तावेज मौजूद थे।

उसने तुरंत इसकी सूचना थाना सदर पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। उधर साइंस सिटी चौकी इंचार्ज पाल सिंह ने बताया पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जिस बिना नंबरी पल्सर बाइक पर लुटेरे आए थे, उस बाइक का भी पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version