Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दो महिलाएं बनीं ड्रोन पायलट, DC पूनमदीप कौर ने दी शुभकामनाएं

बरनाला (हिमांशु दुआ) : बरनाला जिले की दो महिलाएं ड्रोन पायलट बनीं है। खेतों में छिड़काव के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। लगभग 15 लाख रुपये की लागत वाली ड्रोन इकाइयां निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। जो दो महिलाएं ड्रोन पायलट बनीं हैं उनके नाम गांव असपाल कलां की परनीत कौर और गांव सेखा की किरण पाल कौर है। इन दोनों ने ड्रोन उड़ाने की सिखलाई ली है और अब अपने नए काम के लिए तैयार हैं। वहीं डीसी ने महिलाओं को भावी जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी और दोनों को उनके सिखलाई प्रमाण पत्र वितरित किए। हरियाणा के मानेसर में प्रधान मंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र में इफको द्वारा आयोजित 15 दिवसीय ड्रोन मास्टरी के बाद महिलाएं बरनाला लौटी हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी पूनमदीप कौर ने बताया कि आत्मनिर्भर बनने के लिए ये महिलाएं अपने क्षेत्र के किसानों के खेतों में 200 से 250 रुपये प्रति एकड़ की दर से ड्रोन से छिड़काव करेंगी। उन्होंने कहा कि ड्रोन खेतों में उर्वरक और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए शारीरिक श्रम को कम करने में मदद करेंगे। किसानों को काफी छिड़काव करना पड़ता है और इसमें लगभग पूरा दिन लग जाता है लेकिन ड्रोन सात मिनट में एक एकड़ की दूरी तय कर सकता है।

वहीं असपाल कलां की रहने वाली परनीत कौर ने कहा कि उनके पति दविंदर सिंह, जो खुद एक प्रगतिशील किसान हैं, ने उन्हें यह प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पहले वह किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से जुड़े हुए हैं। इसी प्रकार, सेखा निवासी लाभार्थी किरण पाल कौर ने कहा कि वह अपने तीन महीने के बेटे के साथ प्रशिक्षण में गई थी, जहां उसने ड्रोन उड़ाना सीखा और इस संबंध में पेपर भी पास किया। उन्होंने कहा कि ये उनके परिवार के लिए गर्व की बात है कि उन्होंने ये काम सीखा और जल्द ही इससे जुड़ा बिजनेस शुरू करेंगे।

ड्रोन 10 लीटर के टैंक के साथ आता है और कम यूरिया और पानी की खपत करता है। उन्होंने कहा कि जहां बेटियों को मार दिया जाता है, वहीं हमारे लिए गर्व की बात है कि हम टैकनीकल खेती करते है और अपने परिवार का साथ दे सकते हैं। इस कार्य के लिए उनके परिवारों को बहुत योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आज डीसी बरनाला ने उन्हें सिखलाई के सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया है, जो हमारे लिए बहुत मान वाली बात है।

Exit mobile version